City Post Live
NEWS 24x7

बिहार BJP 5 नवंबर को 23 मंदिरों के साधु-संतों को करेगी सम्मानित.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी साधू संतों का विशेषरूप से सम्मान करने जा रही है.बीजेपी के नेता मंदिरों में जाकर साधू संतों को सम्मानित करेगें.बिहार भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद और विधायक 5 नवंबर को बिहार के 23 मंदिरों में सुबह साढे 8 बजे से मौजूद होंगे. पार्टी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, 5 नवंबर को साधु-संतों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. माना जा रहा है कि बिहार भाजपा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर ये काम कर रही है. योगी ने भी 3 महीने पहले गुरू पूर्णिया के मौके पर साधु-संतों को सम्मानित किया था.बिहार बीजेपी ने अपने इस समारोह के लिए अलग-अलग जिलों के 23 मंदिरों को चुना है. इसमें भागलपुर का बूढानाथ मंदिर, बक्सर का आदिनाथ अखाड़ा, पटना सिटी का गौरी शंकर मंदिर, अररिया का सुंदर नाथ मंदिर, मधुबनी का रामेश्वर नाथ मंदिर का भी नाम शामिल है.

बिहार भाजपा ने अपने इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के अपने मंत्री, विधायकों, सांसदों और नेताओं का कार्यक्रम तय कर दिया है.प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल गौरी शंकर मंदिर गायघाट पटना सिटी में, मंत्री नितिन नवीन सुंदर नाथ मंदिर अररिया में साधु संतों को सम्मानित करेंगे. उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद, अशोक धाम मंदिर लखीसराय और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, खुदनेश्वर स्थान मोरवा समस्तीपुर में होंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चौमुखी महादेव मंदिर वैशाली में और मंत्री मंगल पांडे, लाल केश्वर शिव मंदिर वैशाली में संतो को सम्मानित करेंगे. इस तरह से पार्टी ने लगभग 150 नेताओं को इस काम में लगाया है.

बिहार बीजेपी के इस कार्यक्रम का मूल हिस्सा होगा, केदारनाथ मंदिर क्षेत्र का उद्घाटन समारोह. इसका लाइव प्रसारण बिहार में आयोजित होनेवाले सम्मान समारोह के कार्यक्रम स्थल पर कराने की व्यवस्था की गई है. बिहार भाजपा के मुताबिक पार्टी उन सभी प्रमुख मंदिरों मे इसका प्रसारण करेगी, इसकी स्थापना आदिगुरू शंकराचार्य ने की थी या फिर जिन मंदिरों का उन्होंने ने भ्रमण किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.