सिटी पोस्ट लाइव : LJP में टूट के साथ बिहार में सियासत तेज हो गई है.LJP के बागी नेता और BJP के नेता दिल्ली से पटना पहुँच चुके हैं. अचानक बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अनुसार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. मंगलवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश कार्य समिति की बैठक की रूपरेखा समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.27 जून को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति होगी .इस बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार से जुड़े कई केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश कार्यालय में सीमित लोगों को ही बुलाया गया है. मीटिंग में 100 पदाधिकारी शशरीर शामिल होंगे. बाकी के अन्य नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. अभी एलजेपी में टूट हुई है और ऐसे में बीजेपी की कार्य समिति की बैठक का होना बहुत मायने रखता है.हालांकि बीजेपी इसे एलजेपी का अंदुरुनी मामला बता रही है. लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान को BJP का साथ नहीं मिल रहा है, तस्वीर साफ़ है कि BJP ने फिरहाल बिहार में चिराग पासवान की कीमत सरकार को अस्थिर करने के मूड में नहीं है या फिर नीतीश कुमार को नाराज करने का जोखिम लेने को तैयार नहीं.
Comments are closed.