सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेशर पाॅलटिक्स शुरू हो गयी है। सीटों की डिमांड सामने आने लगी है और दिल्ली दरबार में हाजिरी भी लग रही है। एनडीए में स्थिति अभी आॅल इज वेल वाली है लेकिन महागठबंधन का झगड़ा खुलकर सामने आता दिख रहा है। पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और तेजस्वी यादव की भिड़ंत हुई उसके बाद कांग्रेस की डिमांड सामने आ गयी।
कांग्रेस के कद्दावर नेता अखिलेश सिंह ने 2015 के मुकाबले ज्यादा सीटों की डिमांड की तो आरजेडी तमतमा गयी और इस डिमांड पर उसका बेहद तल्ख रिएक्शन भी सामने आया। अब महागठबंधन से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सीटों को लेकर भी एक्टिव हो गये हैं। आरजेडी पर सीटों के लिए प्रेशर पाॅलटिक्स भी उन्होंने शुरू कर दी है। ‘कुशवाहा’ आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेता और सोनिया गांधी के खास सिपाहसलारों में से एक अहमद पटेल से मुलाकात करने वाले हैं।
सूत्रों के हवाले से एक जानकारी और आ रही है। दिल्ली रवाना होने से पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी के साथ भी एक गुप्त मीटिंग की है। दरअसल, कांग्रेस, वीआईपी पार्टी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और रालोसपा सारे दल यह चाहते हैं कि आरजेडी 100 सीटों पर चुनाव लड़े और बाकी 143 सीटें सहयोगियों में बंटे दूसरी तरफ आरजेडी 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है जाहिर है अगर आरजेडी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के हिस्से बहुत कुछ नहीं आने वाला क्योंकि कांग्रेस भी एक बड़ी हिस्सेदारी चाहती है ऐसे में मांझी, कुशवाहा और मुकेश सहनी आरजेडी पर दबाव बनाने में जुटगये हैं।
ये भी पढ़े : बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने नई दिल्ली के आरके पुरम में किया राशन वितरण
Comments are closed.