सिटी पोस्ट लाइव : हमेश अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सुधाकर सिंह बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे.सरकार में भ्रष्टाचार होने की बात कर रहे थे. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार में कृषि मंत्री बनाये गए थे. सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफा दिये जाने की पुष्टि उनके पिता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की है.
गौरतलब है कि सुधाकर सिंह महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने थे. सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सुधाकर सिंह ने खुले मंच से बिहार सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों को चोर और खुद को उनका सरदार कहा था. उनके इस बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था.बिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस बात को लेकर जब उनको टोका गया था तो इस पर सुधाकर सिंह कैबिनेट की बैठक से उठकर चले गए थे. सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार के कृषि रोडमैप को भी आड़े हाथों लिया था.
Comments are closed.