.राज्य के 8 यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समेत कई अधिकारियों के वेतन पर रोक.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आजकल ज्यादा सक्रीय नजर आ रही है. शिक्षा विभाग ने सूबे के 8 यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समेत कई अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. इनके ऊपर विभागीय आदेश की अवहेलना करने और विश्वविद्यालयों के स्तर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का आरोप है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने अपने आदेश में कहा है कि तत्काल प्रभाव से आपके विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी और संबंधित प्रशाखा के सभी कर्मियों का वेतन अवरुद्ध किया जाता है.
शिक्षा विभाग ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आर, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना के अधिकारियों का वेतन रोका है. गौरतलब है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के कार्यरत, सेवानिवृत, मृत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन का भुगतान पुनरीक्षित वेतनमान में किए जाने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को एक माह के अंदर विहित प्रक्रिया के तहत आय व्ययक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था.
विभागीय स्तर ने कई बार अनुरोध करने बाद भी इन विश्वविद्यालयों ने अब तक पुनरीक्षित वेतन, पेंशन के भुगतान हेतु आय-व्ययक उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके कारण इन विश्वविद्यालयों में कार्यरत, सेवा निवृत कर्मियों को पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है.इस लापरवाही से नाराज शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने ये बड़ा आदेश जारी किया है.इस आदेश से शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है.
Comments are closed.