बिहार सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के सभी पंचायतों में बनेगा बस स्टैंड
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने लॉक डाउन के बीच बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने 500 पंचायतों में बस स्टैंड बनाने का फैसला लिया है. प्रदेश भर के 500 पंचायतों में अब बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. इसका मुख्य मकसद है ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं का विस्तारीकरण और साथ ही साथ परिवहन व्यवस्था के लिए आधारभूत सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक मुहैया करवाना है.
बिहार सरकार के परिवहन विभाग के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाओं के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में निश्चित स्टैंड नहीं होने के कारण वाहन अपने मन मुताबिक जहां तहां खड़ा कर पैसेंजर को चढ़ाते और उतारते रहते हैं. इसके वजह से लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इन सभी समस्याओं कोध्याँ में रखते हुए परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी पंचायतों में स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है.स्टैंड के निर्माण से ग्रामीणों को सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं का लाभ मिलेगा तथा ही बस और बाकी सार्वजनिक परिवहन को पकड़ने में सुविधा होगी.
प्रदेश के सभी पंचायतों में स्टैंड बनाने के निर्णय के तहत पहले चरण में सुबह के 500 पंचायतों में बस स्टैंड के निर्माण योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए 10 करोड़ की राशि की भी मंजूरी दे दी गई है. स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति देगी जिसके तहत 10 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा बस स्टैंड का निर्माण होना है.
Comments are closed.