पशुपति कुमार पारस का दावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी जेडीयू, होने वाला है विस्तार
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लोकसभा की 16 सीटें जीतने वाली जेडीयू को जब बीजेपी ने केंद्र की सत्ता में सांकेतिक हिस्सेदारी देने की बात कही और केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के सिर्फ एक सांसद को मंत्री बनाने का ऑफर दिया तो बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सरकार में शामिल होने से साफ मना कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी हमें सरकार में सांकेतिक हिस्सेदारी देना चाहती है जबकि हम अनुपातिक हिस्सेदारी चाहते हैं. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने इस पूरे मामले पर कहा कि जेडीयू आगे भी सरकार में शामिल नहीं होगी, लेकिन अब लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान सामने आया है.
उन्होंने दावा किया है कि जेडीयू जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी.पारस ने कहा है कि 4-6 महीने में केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और उसमें जेडीयू भी शामिल होगा। कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीय के भी कई चेहरे नजर आयेंगे। वहीं उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के बीच टकराव को सीधे तौर पर खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कहीं कोई टकराव नहीं है। एनडीए पूरी तरह से एकजुट है।
Comments are closed.