City Post Live
NEWS 24x7

विशेष राज्‍य का दर्जा को लेकर सहयोगी दलों का BJP पर बड़ा हमला.

हम पार्टी ने कहा- विशेष राज्‍य का विरोध करने वाले छोड़ दें बिहार, JDU ने भी बोला बड़ा हमला.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को विशेष दर्जे की JDU की मांग को लेकर NDA गठबंधन के अंदर खींचतान और बढती जा रही है.BJP के प्रदेश अध्‍यक्ष डा. संजय जायसवाल के बयान के बाद सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने जमकर विरोध जताया है.जीतन राम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने ने कहा है कि जो भी नेता बिहार को विशेष दर्जे देने का विरोध कर रहा है, उसे सबसे पहले बिहार छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का स्पष्ट मानना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा किसी भी कीमत पर मिलना चाहिए. सहयोगी दल के नेता विशेष दर्जे को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. बिहार को विशेष दर्जे देने का विरोध वही नेता करेगा, जिसमें बिहारी डीएनए नहीं है.

JDU के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र से राज्यों को एक फार्मूला के तहत धन दिया जाता है. डा. जायसवाल बताएं कि केंद्रीय फार्मूले में क्या बदलाव किया गया, जिससे बिहार को अन्य राज्यों से अधिक धन मिलने लगा है. उन्होंने बिहार के साथ हो रही नाइंसाफी के लिए उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद के पत्र का सहारा लिया. यह पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित है. पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के बाद राज्य को लगातार कम राशि मिली. इसके चलते वित्तीय वर्ष 2019-20 में घाटे का बजट पेश करना पड़ा.

नीरज ने कहा कि विशेष पैकेज कुछ और नहीं, पहले से राज्य को दिए जा रहे धन को एक जगह जोड़ कर पैकेज का नाम दे दिया गया. पत्र में कहा गया है कि केंद्र से पर्याप्त राशि नहीं मिलने का प्रतिकूल असर पड़ रहा है.नीरज ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं में केंद्र का अंश कम किये जाने को लेकर कहा कि इससे चलते राज्य के खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि अपने साधनों ने हर जल नल का जल योजना पूरी हो गई थी तो केंद्र सरकार से इस मद में छह हजार रुपये लेने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार चलाने की जिम्मेदारी जदयू के साथ भाजपा की भी है. इंटरनेट मीडिया के बदले सही मंच पर सवाल उठाएं तो कोई समाधान भी निकल सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.