सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है.कांग्रेस पार्टी में टिकेट बटवारे में किये गए पक्षपात को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है.पार्टी कार्यकर्त्ता और नेता पार्टी दफ्तर में लगातार धरना प्रदर्शन कररहे हैं.उनका आरोप है कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन में घालमेल किया है.योग्य उम्मीदवारों को अंजर-अंदाज कर एसेलोगों को टिकेट दे दिया है जिनकी हार तय है.
पहले चरण में उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठा तो एआईसीसी ने चुनाव चयन समिति से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह को चुनाव अभियान समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ईन सभी बड़े नेताओं को बिहार चुनाव की सभी 6 कंटियों से बाहर रख दिया गया है.इतना ही नहीं उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाने वाले दोनों पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची और अनिल शर्मा को कमेटी में ले लिया गया है.इलेक्शन कमेटी की बैठक अब 14 अक्टूबर को होगी. दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गड़बड़ी की शिकायत की थी जिसके बाद यह पार्टी के आलाकमान ने यह एक्शन लिया है.
Comments are closed.