City Post Live
NEWS 24x7

विंध्याचल में हुआ बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी, बक्सर जिले के 6 लोग लापता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: यूपी के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलट गयी. वहीं, इस घटना के बाद कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है तो वहीं कई अभी भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 लोग नदी में डूब गए थे. जिनमें से अभी भी 6 लोग लापता हैं, उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. वहीं, वे सभी 6 लोग बक्सर जिले के रहने वाले हैं.

खबर की माने तो, बक्सर जिले के बड़का सिंघनपुरा गांव के रहने वाले कुछ लोग मुंडन के लिए विंध्याचल गए हैं. वहीं, सभी मुंडन के बाद नाव पर सवार हुए और वे लौट ही रहे थे कि बीच नदी की धारा में ही यह हादसा हो गया. इस हादसे में कई लोगों लापता हो गए हैं. इस घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद वे लापता लोगों की खोजबीन में जुट गए हैं.

बता दें कि, इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, इस हादसे को लेकर डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा बताया गया कि जनपद मिर्जापुर के अंतर्गत अखाड़ा घाट है जो कि गंगा जी के किनारे पड़ता है. यहां दर्शन पूजा करने के लिए कुछ लोग गंगा के दूसरे छोर पर नहाने के लिए गए थे. इस हादसे में 6 को बचाया गे है और 6 अब तक लापता है. उन सभी को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई  है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.