City Post Live
NEWS 24x7

बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, मनु महाराज से सुरक्षा की गुहार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी, मनु महाराज से सुरक्षा की गुहार

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू विधायक बीमा भारती के पुत्र की हत्या की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझी भी नहीं है, कि उन्हें जान से मारने की  धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूर्णिया के रुपौली विधानसभा से विधायक बीमा भारती ने इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है. जानकारी अनुसार बीमा भारती ने पूर्व विधायक और बेटे की हत्या के नामजद आरोपियो में से एक शंकर सिंह पर आरोप लगाया है कि उसने बिमा को जान से मारने की धमकी दी है.

बता दें बीमा भारती ने अपने पुत्र की हत्या के लिए पूर्व विधायक शंकर सिंह को आरोपी बनाया था. बीमा भारती और उनके पति के अनुसार शंकर सिंह और चंदन सिंह ने दीपक के दोनों दोस्तों ऋतिक रौशन और मृत्युंजय का इस्तेमाल इस हत्या के लिए किया था. खाने के बहाने लॉज पर बुलवाया और फिर उसकी हत्या कर दी. बीमा भारती ने इस मामले में पूर्व विधायक शंकर सिंह, चंदन सिंह, संतोष मंडल, राजेश मंडल, गुगुल मंडल, ऋतिक रौशन और मृत्युंजय को एफआईआर में नामजद अभियुक्त बनाया है.

जिसे लेकर बिमा भारती ने आरोप लगाया है कि शंकर सिंह ने उन्हें कोर्ट के पास अंजाम भुगतने की धमकी दी है.  बीमा भारती ने एसएसपी मनु महाराज को लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है. बीमा भारती ने अपने बेटे की हत्या की जांच कर रही पटना रेल पुलिस पर भी सवाल खड़ करते हुए कहा है कि वह पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं है. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विधायक ने धमकी की शिकायत का आवेदन दिया है और पीरबहोर थाना में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि डीएसपी टाउन को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है.

गौरतलब है कि शंकर सिंह सिमांचल के जानेमाने डॉन हैं. दोनों के बीच की अदावत से बच्चा बच्चा परिचित है. शंकर सिंह लिबरेशन आर्मी के चीफ हैं. उसने अपने साथी चन्दन सिंह के साथ मिलकर साल 2003 में अवधेश मंडल के पिता अर्जुन मंडल और मां की हत्या कर दी थी. उस वक्त अवधेश मंडल  जेल में सजा काट रहे थे. अवधेश मंडल और बीमा भारती का दावा है कि उनके बेटे के उपर चाकू से वार किया गया है. जिसके बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. जहां शंकर सिंह हत्या में फंसाने की बात कर रहे हैं वहीं बिमा उनपर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा रही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.