CCA और NRC के विरोध में आज भारत बंद, कुशवाहा, मांझी और पप्पू का समर्थन.
सिटी पोस्ट लाइव :नागरिकता संशोधन कानून (CCA) और एनपीआर (NPR) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद आज विपक्ष ने मिलकर भारत बंद का आह्वान किया है. आज के इस बंद का आह्वान प्रमुख रूप से बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा किया गया है जिसे तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है.इस बंद को सफल बनाने के लिए आज देश भर में तैयारी की गई है.बिहार में इस बंद का समर्थन रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने भी किया है.
गौरतलब है कि इस बंद को सफल बनाने के लिए पटना के इमारत-ए-शरिया की तरफ से विपक्ष के नेताओं की कईबार बैठकें बुलाई गई.जीतन राम मांझी,मुकेश सहनी,उपेन्द्र कुशवाहा, पप्पू यादव समेत वामदलों के नेता पहुंचे लेकिन RJD के नेता शामिल नहीं हुए.जीतन राम मांझी ने कहा कि हरबार तेजस्वे यादव की तरफ से मीटिंग में मौजूद नहीं होने का कोई न कोई बहाना बना दिया गया.जीतन राम मांझी ने कहा कि बहानाबाजी से काम नहीं चलेगा.
गौरतलब है कि विपक्ष ने आज के भारत बंद को कई संगठनों और व्यापारिक संगठनों का समर्थन का दावा किया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए मुस्लिम संगठनों ने भी ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है.ईमारत-ए-शरिया की तरफ से भी इस बंद को सफल बनाने की अपाल की गई है.सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार इस बंद को तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन जरुर दिया है लेकिन इसको सफल बनाने के लिए उनकी तरफ से कोई विशेष तैयारी नहीं की गई है.
Comments are closed.