भारत बंद के दौरान पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन पर छात्रों का हुडदंग, ट्रेन रोकने की कोशिश.
सिटी पोस्ट लाइव : आज बुधवार को दस सेंट्रल ट्रेड यूनियनों का भारत बंद है.सुबह से ही पटना के राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल पर बंद समर्थक पहुँच गए हैं. भारतबंद के दौरान बंद समर्थकों को ट्रेन यातायात रोकने से जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बंद समर्थक हुडदंग पर उतर गए.पटना में कई छात्र संगठनों ने भी सुबह से हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया है. भारत बंद के दौरान पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास छात्रों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. ट्रेन रोकने के दौरान छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया.छात्रों के हुड़दंग की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को स्टेशन से हटाया.
गौरतलब है कि आज अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आज 8 जनवरी को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन और विभिन्न क्षेत्रों में उनसे संबंद्ध कर्मचारी य़ूनियन ने हड़ताल और भारत बंद का एलान किया है. 10 ट्रेड यूनियन की तरफ से भारत बंदका आवाह्न किया गया है. इसके चलते बैंकिंग के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट और दूसरी सेवाओं पर हड़ताल का असर दिख रहा है.ट्रेड यूनियंस का कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर से करीब 25 करोड़ लोग इस हड़ताल में शामिल होने की बात कही जा रही है.
Comments are closed.