सोशल मीडिया से पीएम के हटने पर बोले भाई वीरेंद्र, कहा- आने वाले दिनों में राजनीति से भी लेंगे विदाई
सिटी पोस्ट लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से हटने की बात पर सियासत तेज़ हो गयी है. जिसे लेकर आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने तंज कसा है. भाई वीरेंद्र ने कहा की, सोशल मीडिया से ही नहीं आने वाले दिनों में वो राजनीति से भी बिदाई करने वाले है. आगे भाई वीरेंद्र कहते है की, जनता अब उन्हें नही चाहती ये वह जान चुके है.
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के गिने चुने नेताओं में हैं जिनके सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोअर हैं. नरेंद्र मोदी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. काफी कम दिनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है की, वे सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं. पीएम ने कहा- “इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं. इसके बारे में आगे बताएंगे.”
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया से PM मोदी का मोहभंग, सोशल मीडिया छोड़ने की जताई इच्छा.
बता दे की, आज बिहार विधान मंडल बजट सत्र के सातवें दिन सदन में नियोजित शिक्षक और प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया से हटने की खबर पर सभी विपक्षी दल हमलावर दिखा. वही नियोजित शिक्षक के बारे में पूछे जाने पर भाई वीरेंद्र ने कहा की, हम सदन में और सदन के बाहर सरकार पर प्रेसर बना रहे है. आगे कहते है की, शिक्षकों की कई मांगे जायज है. और उन्हें मनवाने के लिए हम सरकार पर दबाओ बनाएँगे.
Comments are closed.