भाई विरेन्द्र ने पूछा-‘सुशील मोदी ने क्या गेहूं बेचकर अपने सरकारी घर में लगवाया सामान?
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को लेकर बवाल थमने की बजाय और बढ़ गया है। उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से बंगले की लड़ाई हारने के बाद जब तेजस्वी यादव ने यह बंगला खाली कर दिया है तो इस बंगले को लेकर राजनीतिक लड़ाई थम जाएगी और सियासी गर्माहट कम होगी लेकिन 5 देशरत्न मार्ग स्थित जिस बंगले को तेजस्वी यादव ने खाली कर दिया उस बंगले की नुमाईश डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लगा दी। जेडीयू-भाजपा तेजस्वी पर हमलावर हुई तो जवाब राजद की ओर से भी आया है। राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई विरेन्द्र ने पूछा है कि क्या बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अब तक जिस सरकारी घर में रहते आ रहे थे उसमें उन्होंने गेहूं बेचकर सामान लगवाया है क्या? उन्होंने कहा कि कोई अपने बंगले को कैसे रखता है, कैसे कोई अपने बंगले में रहता है ये अपने-अपने संस्कार की बात है। तेजस्वी यादव अपने घर आए हुए लोगों को चाय-पानी पिलाते थे दूसरे लोग तो अपने घर आए हुए लोगों को पानी तक नहीं पूछते।
इससे पहले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बंगले को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। नीरज कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय का पाखंड करते हैं तेजस्वी यादव, भूखंड और माॅल से नहीं मन भरा तो सरकारी मकान मिलने पर उसे भी 7 स्टार होटल बना दिया। पिता कैदी नंबर 3351 बनकर होटवार जेल पहुंच गये और बेटे तेजस्वी को मौका मिला तो वे भी बंगले को सात सितारा होटल बना लिया।उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव को 7 स्टार होटल में हीं नींद आती है। ईडी और सीबीआई दरवाजा खटखटाता है तो बेचैनी बढ़ जाती है। नीरज ने कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले तेजस्वी यादव को भला बिना सात सितारा होटल जैसे बंगले के नींद कैसे आएगी इन्हें तो बाथरूम में भी ऐसी चाहिए।
Comments are closed.