City Post Live
NEWS 24x7

JDU में हुई भगवान सिंह कुशवाहा की वापसी, पार्टी ने की बड़ी घोषणा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों अपनी आशीर्वाद को लेकर जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच जदयू की तरफ से उन्हें एक बड़ा झटका मिला है. दरअसल, जदयू के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा की जदयू में वापसी हो गयी है. आज जदयू के पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भगवान सिंह कुशवाहा को पार्टी कि सदस्यता दिलाई है. वहीं, अब एक बार फिर से भगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू का दामन थाम लिया है.

बता दें कि, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद वशिष्ट नारायण सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस दौरान पार्टी ने एक बड़ी घोषणा भी की है. दरअसल, इस दौरान भगवान सिंह कुशवाहा को पार्टी कि सदस्यता दिलाने के साथ ही उन्हें जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष भी बना दिया गया है. वहीं, इस दौरान भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि, वे वैचारिक मतभेद के कारण लोजपा से अलग हो गए हैं. लेकिन, अब उनकी फिर से वापसी हो गयी है.

बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता छोड़ लोजपा लोजपा में शामिल हो गए थे. लेकिन, एक बार फिर उनकी वापसी जदयू में हो गयी है. वहीं, इस दौरान जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू को नंबर वन पार्टी बनाना है और इस संकल्प के साथ मैं बिहार के जिलों का दौरा कर रहा हूं. वहीं, बता दें कि, आज राजद अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.