सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के बीच राजनीतिक वाद-विवाद अब औकात तक पहुंच गयी है। दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे को उसकी हैसियत बताने में जुट गये हैं। आरजेडी के 19 प्रवक्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज खड़ा करने के बाद जेडीयू की प्रतिक्रिया क्या आई उसके बाद लंबी-चौड़ी बहसबाजी छिड़ गयी दोनों पार्टियों के बीच ।
आरजेडी की प्रवक्ताओं के नाम के ऐलान के बाद जेडीयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं। उसी प्रकार जेडीयू में सात प्रवक्ता हैं। सात प्रवक्ता का जवाब देने के लिए आरजेडी ने देश स्तर पर दो और प्रदेश स्तर पर 19 प्रवक्ताओं की फौज इकट्ठा कर दी है। निखिल ने कहा कि पटना से दिल्ली तक हम सबको जवाब देने के लिए 21 लोग हैं। हम सात प्रवक्ताओं से इतना डर क्यों है? निखिल ने कहा कि हमारा आग्रह है अपने प्रवक्ताओं को थोड़ा पढ़ने और डाटा इकट्टा करने को कहिएगा। निखिल ने कहा कि आरजेडी के प्रवक्ता साक्ष्य के आधार पर बात नहीं करते बस लाठी में तेल पिलावन के तहत गाली-गलौच करते हैं।
7 × 1 = 7
7 × 2 = 14
7 × 3 = 21
यानि 1 पर 3
हम 7 पर 21
इतना डर @yadavtejashwi ..!!
जवाब देंगे हम तेरी हर बात का,
अंदाजा है हमे आपके भी औकात का। pic.twitter.com/bkxOJU9hjo
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 28, 2021
जेडीयू नेता के बयान पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि निखिल जी हमें बखूबी अंदाजा है आपकी औकात का! आदरणीय बीपी बाबू की इज्जत को डुबाते रहो।
जवाब देते हुए निखिल ने कहा कि बधाई हो। प्रवक्ता बनते ही तेजस्वी को खुश करने का मीटर चालू कर दिए आप। चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है। वैसे चुनाव हारना ही औकात का पैमाना है तो लालूजी मधेपुरा से ही हारे, राबड़ी जी दो-दो जगह से हारीं तो इस हिसाब से आप मान रहे हैं इन दोनों की कोई औकात नहीं। निखिल ने कहा कि वैसे चुनाव आप भी हारे हैं।
बधाई हो प्रवक्ता बनते ही तेजस्वी को खुश करने का मीटर चालू कर दिए आप।
चुनाव में हार जीत तो लगा रहता है।वैसे चुनाव हारना ही औक़ात का पैमाना है तो लालूजी मधेपुरा से ही हारे,राबड़ी जी दो- दो जगह से हारी तो इस हिसाब से आप मान रहे है इन दोनों की कोई औकात नही।
वैसे चुनाव आप भी हारे है। https://t.co/jkhO1CS2LE
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 28, 2021
इस बीच आरजेडी नेता प्रह्लाद यादव भी इस बहस में शामिल हो गये। उन्होंने निखिल मंडल से कहा कि औकात की बात करने की औकात अभी आपकी नहीं हुई है। नीतीश जी के गुणगान करने में घर की इज्जत मिट्टी में मिला देने वाले की क्या औकात?
इस पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बड़े भाई, ऐसा है आदरणीय नीतीश जी का गुणगान तो सभी करते हैं। आपके दल के कई विधायक जब मिलते हैं तो वो भी मुख्यमंत्री जी का गुणगान करते हैं। निखिल ने कहा कि हम मंडल की औकात इतनी है कि मंडल-मंडल रट कर लालूजी बड़े नेता बन गए। खैर नौवीं फेल को नेता मानने वाले की औकात क्या हो सकती है।
बड़े भाई,ऐसा है आदरणीय नीतीश जी का गुणगान तो सभी करते है।आपके दल के कई विधायक जब मिलते है तो वो भी मुख्यमंत्री जी का गुणगान करते है।
और हम मंडल की औकात इतनी है कि मंडल-मंडल रट कर लालूजी बड़े नेता बन गए।
खैर नौवीं फेल को नेता मानने वाले की औकात क्या हो सकती है @iPrahladYadav जी। https://t.co/NrG3QsGcx3
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 29, 2021