City Post Live
NEWS 24x7

बेतिया : एंबुलेंस के अभाव में ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, वीडियो वायरल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बेतिया से एक खबर सामने आयी है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में मरीज को ठेले पर ढोया जा रहा है. यह वीडियो स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलने के लिए काफी है. यह वीडियो नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल की है. जहां एंबुलेंस के अभाव में मरीज को ठेले पर लेकर परिजन अस्पताल जा रहे हैं. ठेले पर लेटा मरीज चंदन पासवान नरकटियागंज शिवगंज वार्ड नंबर 7 निवासी बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पीएचसी प्रभारी को फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद था. उसके बाद उन्होंने प्रशिक्षु SDM को फोन लगाया. जिसके बाद उनके द्वारा एक नंबर दिया गया.

उस नंबर पर जब परिजनों ने फोन किया तो बोला गया कि, 30 मिनट बाद आपको एंबुलेंस मिलेगा. लेकिन, परिजन इंतजार नहीं कर पाए. परिजनों का कहना है कि मरीज की हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी. सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. जिस कारण उन्हें मजबूरन ठेले का सहारा लेना पड़ा और ठेले से ही नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचना मुनासिब समझा. यह तस्वीर 21वीं सदी के भारत की तस्वीर है. इस तस्वीर से स्वास्थ्य महकमे को मुंह चिढ़ाने वाली तस्वीर हैं. जहां आज भी एंबुलेंस के अभाव में मरीज को ढेले पर ढोया जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.