City Post Live
NEWS 24x7

बेगुसराय में छठ पूजा को लेकर चल रहे खुदाई के दौरान युवक की मिट्टी में दबने से हुई मौत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगुसराय में छठ पूजा को लेकर चल रहे खुदाई के दौरान युवक की मिट्टी में दबने से हुई मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेगुसराय में आज सुबह मिट्टी में दबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना बेगूसरया के मंझौल थाना क्षेत्र के तिलक नगर गांव की है जहाँ छठ पूजा को लेकर मिट्टी काटने का काम चल रहा था. इसी दौरान मिट्टी में दबने से युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पुरे गाँव में कोहराम मच गया

 

 

इससे पहले भी बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. कुछ लड़के छठ पर्व के लिए मिट्टी लाने गए थे. मौके पर किसी कारण से मिट्टी धंस गई. मिट्टी धंसने से उसके नीचे 18 लड़के दब गए. मिट्टी धंसने के कारण चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. छह लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.छठ पूजा का त्योहार इस दुर्घटना की वजह से मातम में दब्दिल हो गया है.

 

घटना समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के नजीरपुर सुरहनिया पोखर की है. मिट्टी धंसने के कारण तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. मिट्टी के नीचे कई और लड़कों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है. इस अवसर पर पूरे परिवार के लोग एक जगह जुटते हैं. छठ के अवसर पर हुए इस दिल दहलाने वाले हादसे से नजीरपुर सुरहनिया पोखर क्षेत्र के निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें – आज तेजस्वी यादव और बेटी-दामाद से मिलेगें लालू यादव, सीटों को लेकर करेगें बातचीत

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.