City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक मरीजों के व्यवहार से त्राहिमाम, जानिए पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सदर अस्पताल के चिकित्सक इन दिनों मरीज के व्यवहार से त्राहिमाम में हैं, दरअसल सदर अस्पताल में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड है अस्पताल अधीक्षक की माने तो फिलहाल 74 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। लेकिन सदर अस्पताल में 14-16 ऐसे मरीज हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 92-94 हैं लेकिन वह घर जाना नहीं चाहते हैं. इससे गंभीर मरीजों का इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल अधीक्षक ने डीएम से गुहार लगाई है कि सदर अस्पताल में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए और ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज भी कराया जाए जो होम आइसोलेशन के लायक हैं। जिन मरीजों की हालत होम आइसोलेशन की है उनके भी परिजन और मरीज दबाव डालकर अस्पताल में ही रह रहे हैं जिससे गंभीर मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि 92- 96 ऑक्सीजन लेवल वाले लोग डिस्चार्ज करने पर कहते हैं की गारंटी लीजिए तब हम घर जाएंगे लेकिन मरीज की गारंटी कौन ले सकता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में 50 बेड है लेकिन 74 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। ऑक्सीजन की भी कभी-कभी दिक्कत होती है, इसलिए डीएम से अपील की गई है कि मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होगी तो इलाज कराने में आसानी होगी। अस्पताल में चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मी पूरे तैयारी के साथ मरीजों का इलाज करते हैं फिलहाल सदर अस्पताल में कोई भी बेड खाली नहीं है, 6 वेंटिलेटर चालू है जो फिलहाल फुल है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.