सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अब तक कई बार अगलगी की घटनाएं हो चुकी है. वहीं इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गयी है. लेकिन, इसका अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इसी क्रम में खबर बेगूसराय जिले की है जहां, आज एक बार फिर आग ने कहर बरपाया है. बेगूसराय सदर अनुमंडल के लाखो थाना क्षेत्र स्थित बिशनपुर नया टोला में आज दोपहर एकाएक एक घर में आग लगी और देखते ही देखते आग ने बस्ती के तकरीबन 4 दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को इस घटना से अवगत कराया गया. मौके पर पहुंचकर दमकल की कई गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. आगलगी की इस घटना में 2 मवेशियों के मरने की सूचना है तो वहीं लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग पकड़ लेने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, जिला प्रशासन की टीम नुकसान का ब्यौरा जुटाने में लगी हुई है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट