बेगूसराय : जिला प्रशासन की बेहतरीन पहल, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का सार्थक प्रयास

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ जहां बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के बीच कई जगहों पर मेडिकल उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन की कमी की बातें सामने आ रही थी वैसे में बेगूसराय जिला प्रशासन ने एक बेहतरीन पहल कर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का सार्थक प्रयास किया है. इसी कड़ी में जहां डीएम अरविंद कुमार वर्मा की पहल के बाद तकरीबन 14 महीनों से बंद पड़े एक ऑक्सीजन निर्माण प्लांट को दोबारा शुरू किया गया तो वहीं कई जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर को भी शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. जिसकी कमान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयं अपने हाथों में रखी है.

जिलाधिकारी के द्वारा लगातार वैसे प्लांट को चिन्हित कर जो बंद पड़े हैं उसे शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन को भी मेडिकल उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह दी जा रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा लगातार खुद ही सभी जगहों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. बीती रात भी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने देवना में अवस्थित ऑक्सीजन प्लांट सहित कई रीफीलिंग प्लांट का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि एक बंद ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा चालू किया गया है जिसमें 480 सिलेंडर रोज रिफिलिंग करने की क्षमता है तो वहीं दूसरी ओर एक और गैस रिफिलिंग प्लांट को शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया एक और ऑक्सीजन रीफीलिंग प्लांट में जिनका लाइसेंस सिर्फ कमर्शियल ऑक्सीजन रिफिलिंग का था उन्हें मेडिकल उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन का भी लाइसेंस दिया गया है और 1 से 2 दिनों के अंदर वहां से भी ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग शुरू हो जाएगी. जिससे कि बेगूसराय सहित अन्य जगहों पर भी ऑक्सीजन की कमी की समस्या को दूर किया जा सकेगा. लेकिन, अरविंद कुमार वर्मा ने बताया की प्राथमिकता के रूप में पहले बेगूसराय जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए मजिस्ट्रेट के साथ-साथ निगरानी की टीम भी बनाई गई है जो इन कामों की मॉनिटरिंग करेगी. जिससे कि बिचौलियों के द्वारा इसकी ब्लैक मार्केटिंग ना की जा सके.

                                                                                                                                      बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article