City Post Live
NEWS 24x7

25 फरवरी से पहले प्रारंभिक नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र.

प्रारंभिक नियोजित शिक्षक के चयनित अभ्यर्थियों के TET-STET सर्टिफिकेट की 93% जांच की पूरी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के प्रारंभिक नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है.सोमवार को शिक्षा विभाग की हुई महत्वपूर्ण बैठक में 25 फरवरी या उससे पहले प्रारंभिक नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला हुआ.समीक्षा बैठक में पाया गया कि शिक्षक नियोजन से जुड़े TET-STET के 93% सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो गई है. मुजफ्फरपुर में साहेबगंज, मधुबनी में बासपट्टी, बिस्फी, दरभंगा में जाले जैसी जगहों पर शिक्षक नियोजन में गड़बड़ियां पाई गई थीं. अब वहां के DM से कहा गया है कि मीटिंग करके इस कार्य को दो दिन के अंदर हर साल में पूरा करवा लेना है.

जानकारी है कि मंगलवार को विभाग इस संबंध में एक और निर्देश जारी करेगा ताकि समय पर नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को दिया जा सके.अभी विभाग SET-STET सर्टिफिकेट की जांच के आधार पर ही नियुक्ति पत्र देगा. संभव है चयनित अभ्यर्थियों से एफिडेविट भी लिया जाए, क्योंकि बाकी एकेडमिक सर्टिफिकेट की जांच की प्रक्रिया अभी चल ही रही है. इसको लेकर विभाग रणनीति बना रहा है कि अलग-अलग राज्यों से जुड़े सर्टिफिकेट को राज्यवार अलग कर लिया जाए. उन राज्यों में विभाग जिम्मेदार व्यक्ति को भेज कर सर्टिफिकेट की जांच जल्द से जल्द करवाई जाए.

गौरतलब है कि पहले की शिक्षक बहाली में बड़ी संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक बहाल हो गए थे. बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ज्वाइनिंग के बाद कोर्ट के निर्देश के बाद त्यागपत्र दिया था. कुछ ढीठ किस्म के फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक पद पर जमे रहे और जांचोपरांत आफत आ रही है.छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत चयनित 43 हजार अभ्यर्थियों को सरकार ने 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा पहले ही की है. इस बारे में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव संजय कुमार ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को 12 फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के TET-STET सर्टिफिकेट की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. इसमें 93% सर्टिफिकेट की सत्यता की जांच कर रिपोर्ट विभाग को दे दी गई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.