शिव सेना चुनाव से ठीक पहले देश का ध्यान विकास के कामों से भटकाने में लगी है – चिराग पासवान
सिटी पोस्ट लाइव – बीजेपी को लगातार कई नसीहत देने वाले लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अब शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है. चिराग पासवान ने ट्विटर के जरिये शिवसेना पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि शिवसेना लोगों का ध्यान सरकार के विकास के एजेंडे से भटकाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है.
बता दें एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि -“बीजेपी ये बताए कि वह राम मंदिर का निर्माण कैसे कर सकती है जब एलजेपी और जेडीयू जैसे उनके सहयोगी ही उसका विरोध कर रहे हैं.” इसी मामले पर चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि -“एनडीए में तथाकथित हिंदुत्व की राजनीति करने वाले एवं उत्तर भारतीयों को निशाने पर रखने वाली शिव सेना चुनाव से ठीक पहले देश का ध्यान विकास के कामों से भटकाने में लगी है. पौने पांच वर्ष गुजर जाने के बाद अब अयोध्या की याद आर ही है और आज वे एलजेपी और जेडीयू पर ऊंगली उठा रहे हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि – “इन तथाकथित हिंदू दल द्वारा भगवान राम की नगरी उत्तर भारत से आने वाले भाइयों को मुंबई में अपमानित किया जाता है उस समय भगवान राम से ज्यादा मराठी वोट बैंक की चिंता रहती है. भगवान राम के राज्य में ,जहां ना कोई क्षेत्रवाद था, ना जातिगत मतभेद थे. इन आदर्शो से शिव सेना को प्रेरणा लेनी चाहिए.” बता दें कि शिवसेना भी भाजपा की सहयोगी है लेकिन लंबे समय से वह कई मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधती रहती है.
यह भी पढ़ें – देशद्रोह मामले पर आरोप पत्र दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, कन्हैया ने इसे बताया केंद्र का चुनावी हथकंडा
Comments are closed.