City Post Live
NEWS 24x7

पहले टिकट कटने की अफवाह से आशंकित रहे, अब बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे रामकृपाल यादव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पहले टिकट कटने की अफवाह से आशंकित रहे, अब बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे रामकृपाल यादव

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से कई सीटें ऐसी थी जिस पर पार्टियों की दावेदारी और प्रत्याशियों के नाम पर लंबे समय तक संशय बना रहा। क्लाइमेक्स लंबा चला तो जिन नेताओं के टिकट कटने की कोई वजह नहीं थी वो भी टिकट कटने के कयासो और अफवाहों से आशंकित रहे। पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट को लेकर भी लंबे समय तक कई कयास और खबरें आती रही। पाटलीपुत्रा के मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव के टिकट काटे जाने या फिर सीट बदले जाने की भी लगातार खबर आती रही। दरअसल इन खबरों के पीछे का तर्क यह था कि जेडीयू पटना की दो लोकसभा सीटों पटना साहिब और पाटलीपुत्रा में से कोई एक सीट अपने लिये चाहती है और जेडीयू की पहली पसंद पाटलीपुत्रा हीं है क्योंकि 2009 में इस सीट पर जेडीयू का कब्जा था और अब जेडीयू नरेन्द्र सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाना चाहती है

हांलाकि ऐसी खबरें कोरी अफवाह साबित हुई जब एनडीए ने पहले अपनी-अपनी सीटों की घोषणा की और बाद में प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया। रामकृपाल यादव पाटलीपुत्रा सीट के लिए बीजेपी के घोषित प्रत्याशी हैं और अब बीजेपी ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक भी बनाया है। यानि जिस रामकृपाल यादव के बारे में यह खबरें आती रही कि उनका टिकट कट सकता है वे न सिर्फ पाटलीपुत्रा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे बल्कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.