City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी ने किसे कहा-बीफ पार्टी करने वाले गरीब छात्रों को कर रहे गुमराह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सुशील मोदी ने किसे कहा-बीफ पार्टी करने वाले गरीब छात्रों को कर रहे गुमराह

सिटी पोस्ट लाइव : जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार के दिन संसद मार्च निकला. दिन भर चले बवाल के बाद खत्म हो गया. हिरासत में लिए गए छात्रों को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया. वहीं, जेएनयू छात्रसंघ के सदस्यों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर अपनी मांग रखी. लेकिन यह मामला इतनी आसानी से ख़त्म होने वाला नहीं है. इस पर बयानों का दौर जारी है. मंगलवार शाम सुशील मोदी ने भी इस मार्च को लेकर बड़ा और विवादित बयान दिया है.

अपने ट्वीटर हैंडल से सुशील मोदी ने लिखा कि जेएनयू में फीस वृद्धि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि इसके लिए संसद मार्च निकाला जाए. हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिंक किसिंग, महिषासुर महिमामंडन, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का मानभंजन और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधियों में संलिप्त रहे, वे अब गरीब परिवारों के छात्रों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. आश्चर्य है कि राजद के जिन कर्णधारों ने कालेज-विश्वविद्यालय का मुंह नहीं देखा, वे भी जेएनयू पर बयान दे रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 11 नबम्बर को JNU छात्रों द्वारा फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा किया गया था. जिसके बाद राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने समर्थन किया था. तेजस्वी ने कहा था कि ‘देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालय JNU में हॉस्टल, मेस समेत फीस की अप्रत्याशित बढ़ोतरी एवं नियमों के बदलाव के खिलाफ छात्रों की वाजिब मांगों पर पुलिस बल का प्रयोग निंदनीय है. BJP नहीं चाहती कि गांव-गरीब के बच्चे JNU जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ें. हम मजबूती से छात्रों की मांगों के साथ हैं.’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.