City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र के बड़े रेड जोन से झारखण्ड, यूपी सहित बिहार के 22 जिलों के मजदूरों का पहुंचा जत्था

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महाराष्ट्र के बड़े रेड जोन से झारखण्ड, यूपी सहित बिहार के 22 जिलों के मजदूरों का पहुंचा जत्था

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के सबसे बड़े रेड जोन बने मुम्बई से बीती देर रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन मोतिहारी पहूंची। अपने निर्धारित समय से करीब नौ घन्टे विलम्ब से पहूंची इस ट्रेन में बिहार के 22 जिलों सहित उत्तर प्रदेश और झारखंड के 1250 मजदूर पहूंचे। हाई रेड जोन से आये, इन यात्रियों को लेकर पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर रखी थी। कोरोना बन्दी में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लेकर आज दूसरी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहूंची।

दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र के थाने से आयी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बिहार के 22 जिलों सहित उत्तर प्रदेश के देवरिया और झारखंड के कोडरमा के 1250 मजदूर मोतिहारी पहूंचे । ट्रेन के पहूंचने पर डीएम और एसपी सहित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया । सरकार के निर्देश के विपरीत मजदूरों से भाड़े के नाम पर ना केवल साढ़े सात सौ रुपये वसूले गये है बल्कि इन यात्रियों को तीन दिनों के सफर में सिर्फ एकबार मुगलसराय में नास्ता दिया गया है।

भूखे-प्यासे यात्रियों के मोतिहारी पहूंचने पर जिला प्रशासन ने भोजन और पानी की व्यवस्था की। यात्रियों ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने घर पहूंचने पर उनसे वसूले गये भाड़े की राशि को वापस कर देने की बात कही थी । भाड़े में लगी राशि के वापस मिलने के सवाल पर यात्रियों ने बताया कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है । अब घर पहुंचने पर क्या होगा, मालूम नहीं ? श्रमिक ट्रेन से आये मासूम अयान ने कहा कि रास्ते में कहीं खाना नहीं मिला,भूखे आये हैं ।पानी तक के लिए यात्री तरसते रहे।

कोरोना बन्दी में मुम्बई में फंसे मजदूरो के चेहरे पर अपनी धरती पर पहूंचने की खुशी स्पष्ट रुप से दिख रही थी। मुम्बई में रोजगार बन्द होने के बाद भूखमरी के कगार पर पहूंचे,लोगों के सामने तीन दिनो की भूख तब मिट गयी जब वे मोतिहारी पहूंचे । यात्रियों ने समय के बदलाव के साथ रोजगार के लिए फिर से मुम्बई और अन्य प्रदेशों में जाने को ईच्छा को लेकर कहा कि अगर घर में ही रोजगार मिल जाये तो अच्छा होता ।गौरतलब है कि मुम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहूंचने के पूर्व से ही बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी काफी मुस्तैद दिखे।

डीएम और एसपी खुद ही पूरी व्यवस्था का मोनिटरिंग करते रहे । डीएम ने बताया कि यात्रियों के पहले चरण की जांच होने के बाद,उन्हें अपने- अपने गृह जिलों के लिए भेजा जा रहा है । सरकार ने इन यात्रियों को घर तक पहूंचाने के लिए बस की व्यवस्था की है। पूर्वी चम्पारण के 112 यात्रियों को क्वारेंटाईन सेन्टर में रखा जा रहा है,जहां उनके सैम्पल को जांच के लिए भेजा जायेगा । वहीं एसपी ने बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी यात्रियों को उनके गृह जिला तक पहूंचाया जा रहा है ।Byte_शीर्षत कपिल अशोक, डीएम,मोतिहारी।

शुक्रवार की रात्रि में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर कोरोना बन्दी में फंसे लोगो के लेकर दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र के थाने से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहूंची,जिसमें साढ़े 12 सौ यात्री पहूंचे हैं । इसके पूर्व गुरुवार को सुबह कोटा से स्टूडेन्ट स्पेशल ट्रेन आयी थी,जिसमें 1247 छात्र आये थे । रेड जोन से पहूंचे इन लोगों के आने बाद, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की काफी तेजी से बजने लगी है ।ऐसे में सावधानी बेहद जरुरी है ।

बिहार से वरिष्ठ सहयोगी मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.