बापू के साथ नीतीश कुमार भी किये जायेगें याद, पटना में बनेगा देश का सबसे ऊंचा ‘बापू टॉवर
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में आयरन मैन पटेल की देश की सबसे लम्बी प्रतिमा बनकर तैयार है. इस बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने अब बिहार में महात्मा गांधी का नाम पर बापू टावर का निर्माण कराने जा रही है. राजधानी पटना में बनने वाला यह बापू टावर 120 फीट ऊंचा होगा. यह पटना के गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा से भी ऊंचा होगा. 70 फीट ऊंची गांधी प्रतिमा देश में सबसे ऊंची है. अब यह टावर निर्माण के बाद अपनी तरह का राज्य में सबसे ऊंचा स्थल होगा.जाहिर जब जब बापू की चर्चा होगी उनके साथ नीतीश कुमार भी याद किये जायेगें.
महात्मा गांधी को समर्पित यह टावर पूरे देश में अपने किस्म का पहला होगा. इसका निर्माण चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की स्मृति में कराया जा रहा है. इसका निर्माण स्थल पटना के गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि बापू टावर का डिजाइन फाइनल हो गया है. मुख्यमंत्री खुद इस निर्माण कार्य पर नजर रखेगें.सूत्रों के अनुसार पहले इसे सदाकत आश्रम के पास स्थित बिहार विद्यापीठ परिसर में बनाया जाना था. लेकिन जमीन की कमी की वजह से अब इसे गर्दनीबाग स्टेडियम के पास बनाने के लिए 7 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर ली गई है.
यहां इस टॉवर के सभी फ्लोर पर चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियां रखे जाएंगे. इससे सबको सत्याग्रह के इतिहास की जानकारी मिलेगी.7 एकड़ परिसर के बड़े हिस्से में पार्क विकसित किया जाएगा. यहां पर्यटकों के लिए भी सुविधाएं मौजूद रहेंगे. टावर में ऊपर तक जाने के लिए लिफ्ट लगाया जाएगा. फिर नीचे आने के लिए रैंप की व्यवस्था की जाएगी.
बापू टावर बिहार में अपनी तरह का सबसे ऊँची ईमारत होगी. फिलहाल बोधगया स्थित महात्मा बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा राज्य की सबसे ऊंची प्रतिमा है. वहीं पटना का बिस्कोमान भवन 237 फीट की ऊंचाई के साथ सबसे ऊंचा भवन है.
Comments are closed.