City Post Live
NEWS 24x7

गया पहुंचे बप्पी लहरी, कोरोना वायरस पर लोगों से की ये अपील

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गया पहुंचे बप्पी लहरी, कोरोना वायरस पर लोगों से की ये अपील

सिटी पोस्ट लाइव: मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि बोधगया आये बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी ने कोरोना वायरस पर कहा कि, अभी पुरे भारत में भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्री ने अच्छा काम कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि, जिनको भी करोना वयरस के लक्षण हो वह छुपाए नही,और हमलोगों को नमस्ते कि आदत डालनी होगी. गले मत मिलाए, हाथ न मिलाए नमस्ते कहे । भगवान विश्वनाथ और भगवान विष्णु कि दया से सब ठिक हो जाएगा. सबलोगो को प्रोटेक्शन लेना चाहिए, और बालिवुड के जवाब में कहा कि क्या करेगे बालिवुड का बहुत नुकसान हुआ है लेकिन देश भी पहले है.

ये भी पढ़े : गौमूत्र से कोरोना ठीक होने वाले वीडियो को ऋचा चड्ढा ने किया शेयर, दिया ऐसा रिएक्शन

बता दे कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) बोधगया के नीमा गांव में सेठ छमा छम वाटर पार्क के शुभारंभ में शामिल होने के लिए आए थे । लेकिन जा नहीं सके। बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) एक निजी होटल में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए कहां की मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि बोधगया (Bodhgaya) में आकर काफी प्रसन्न हूं , और यहां पर आने से मन को शांति मिला है। बोधगया के नीमा गांव में सेठ छमा छम वाटर पार्क के शुभारंभ में शिरकत के लिए आये थे, लेकिन किसी कारण बस जा नहीं सके, लेकिन उन्होंने अगले बार आकर जरूर अपनी संगीत की स्वर बिखेरने का आश्वासन दिए। बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने कहा कि सेठ छमा छम पर स्पेशल एक गाना भी बनाऊंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.