City Post Live
NEWS 24x7

बैंक हड़ताल :पैसे के लिए मचा हाहाकार ,एटीम भी नहीं आया काम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

  इस हड़ताल का असर बिहार के भी बैंकों और एटीएम पर दिख रहा है जहां पटना समेत राज्य के अलग-अलग जिलों के एटीएम बंद हैं. एटीएम बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग कैश के लिये एक एटीएम से दूसरे एटीएम की दौड़ लगा रहे हैं. 

सिटीपोस्टलाईव: बुधवार को बैंकों की हड़ताल को लेकर लोग हलकान रहे.बैंक तो बंद रहे ही एटीएम भी खाली रहे.लोग पैसे निकालने के लिए चालू एटीम को कोह्ज में इधर उधर भटकते रहे.गौरतलब है कि आज से बैंको का दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू हुआ है. बैंककर्मियों के इस दो दिवसीय हड़ताल में सार्वजनिक बैंको के साथ निजी बैंक भी शामिल हैं. वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं.

इस हड़ताल का असर बिहार के भी बैंकों और एटीएम पर दिख रहा है जहां पटना समेत राज्य के अलग-अलग जिलों के एटीएम बंद हैं. एटीएम बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग कैश के लिये एक एटीएम से दूसरे एटीएम की दौड़ लगा रहे हैं. महीने की आखिरी तारीख होने के कारण लोगों के वेतन भुगतान और पेंशन राशि के भुगतान में भी परेशानी हो रही है.

बैंक से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हमारी मांगें जायज हैं और इस बंदी का देशव्यापी असर देखेन को मिलेगा. आरा में भी बैंक की हड़ताल का प्रतिकुल असर देखने को मिला. बैंक से जुड़े लोगों ने घूम-घूम कर शाखाओं को बंद कराया और विरोध प्रदर्शन किया.वहीँ बेगूसराय में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.