2 दिनों के हड़ताल के बाद आज खुला है बैंक,निपटा ले सभी जरुरी काम,फिर दो दिन रहेगा बंद
सिटी पोस्ट लाईव – आपने तीन दिन तक बैंको के हड़ताल के कारण बहुत परेशानियां झेली होंगी. लेकिन एक बहुत अच्छी खबर आपके लिए यह है कि अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम रुका हुआ है तो आज जाकर निपटा लें. क्योंकि तीन दिनों के बाद आज बैंक फिर खुला है . इसके बाद कल और परसों बैंक एक बार फिर बंद हो जायेगा . क्योंकि कल क्रिसमस की छुटी है और परसो ऑल इंडिया बैंक यूनियंस की हड़ताल है.
25 दिसंबर को क्रिसमस और 26 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक यूनियंस की हड़ताल के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे. बैंक के सभी कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे. उसके बाद 27 दिसंबर को बैंक खुलेंगे. बैंक संबंधी आवश्यक काम को निबटाने के लिए उपभोक्ता सोमवार को अपना काम करा लें. हालांकि बैंक कर्मियों और अधिकारियों की इस हड़ताल का असर एटीएम पर नहीं पड़ेगा. हड़ताल के बीच भी बैंक खुले रहेंगे. लेकिन बड़ी दिक्क्त यह है कि ज्यादातर एटीएम खाली पड़ जाएंगे क्यूंकि एटीएम के भरे जाने की कोई गारंटी नहीं है. लगातार बैंक बंद होने की वजह से आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है.
आपको मालूम हो कि बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.उनकी कुछ मांगें हैं जिसकी उन्होंने कई बार केंद्र से मांग की .लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. हालांकि 26 को कर्मचारियों की हड़ताल के बाद फिर 27 से बैंक खुल जाएंगे. एक बार फिर से स्थिति समान्य हो जाएगी. वहीँ इस मामले के बारे में बात-चीत करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि -“हमलोगों का संगठन अपनी मांगों को लेकर एकजूट है.”
Comments are closed.