पत्नी की हत्या करने के लिए बैंक मेनेजर ने मांगी छुट्टी,बैंक ने किया मंजूर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बक्सर से एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है. जहाँ एक बैंक मेनेजर ने अपनी पत्नी की हत्या करने लिए छुट्टी मांगी है. मामला दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत बक्सर के एकल कर्मी ग्रामीण ब्रांच बकसड़ा के प्रबंधक मुन्ना प्रसाद से संबंधित है. जहाँ जिसमें छुट्टी नहीं मिलने से परेशान एक बैंक प्रबंधक ने पत्नी की हत्या करने के नाम पर छुट्टी का आवेदन अपने आला अफसरों समेत मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रपति को भेज दिया.
इसकी जानकारी होते ही बैंक की ओर से उक्त प्रबंधक की छुट्टी मंजूर कर ली गई. दरअसल उनकी पत्नी किडनी रोग से ग्रसित है और उनके इलाज के लिए प्रबंधक को छुट्टी नहीं दी जा रही थी. बार-बार मुख्य कार्यालय को छुट्टी के लिए आवेदन देने पर किसी अधिकारी ने झल्ला कर कह दिया कि उन्हें अब पत्नी के सिर्फ दाह संस्कार के लिए ही छुट्टी दी जा सकती है.जिसके बाद अवसाद में आकर उसने प्रधान कार्यालय पटना को इस आशय का पत्र लिखते हुए इसकी प्रति राष्ट्रपति, मुख्य मंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और प्रधानमंत्री को भेज दिया.
इस संबंध में ग्रामीण बैंक के अधिकारियों का कहना है कि -“एकल शाखा होने के कारण यहां कार्यरत कर्मी को छुट्टी देने से पहले दूसरे कर्मचारी को वहां विकल्प में देना होता है, जिससे शाखा का काम प्रभावित नहीं हो.” वहीं, भभुआ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जब भी उन्होंने छुट्टी मांगी है, दी गई है। इस बार भी आवेदन मिलते ही उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें – नहीं रहीं अनंत सिंह की बड़ी बहन गायत्री देवी, दिल्ली के अस्पताल में हुआ निधन
Comments are closed.