City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में छठ के दौरान पटाखों पर बैन, जिलाधिकारी ने जारी किए कई अन्य निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय में छठ के दौरान पटाखों पर बैन, जिलाधिकारी ने जारी किए कई अन्य निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में छठ पर्व के दिन पोखरों में निजी नाव नहीं चलाई जाएंगी, पटाखों पर पुर्णतः बैन होगी. साथ ही साथ जिला में धारा 144 भी लागू होगी. उक्त बातें बेगूसराय के जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पोखरों के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही. बताते चलें कि आज बेगूसराय के जिलाधिकारी नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले कई पोखरे का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने अधिनस्थ पदाधिकारी और पुलिस के पदाधिकारियों के साथ पूरी बारीकी से घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने पानी की गहराई, सुरक्षा की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, लाइट और साफ सफाई का निरीक्षण किया.

हालांकि इस दौरान कई घाटों पर साफ सफाई और दूसरी व्यवस्था के अब तक नहीं होने से जिलाधिकारी अरविंद कुमार थोड़े नाराज भी दिखे और उन्होंने अधिनस्थ पदाधिकारियों और दूसरे लोगों को हर सूरत में पूरी व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पढ़ने वाले को पुर्णतः व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया है. वहीं नगर निगम के अलावा अन्य क्षेत्रों में व्यवस्था बनाने के लिए सीओ को जवाबदेही दी गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि छठ और दीपावली को सफल बनाने के लिए कई स्तर में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है, साथ ही साथ उनके द्वारा आज ही पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष रूप से आवश्यक निर्देश भी दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.