छपरा एक्सप्रेस पकड़ने आया बलिया के युवक ने खुद को बताया कोरोना का संदिग्ध
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: कोरोना से निपटने के लिए रेल प्रशासन पुरी तरह सर्तक है। टाटानगर रेल प्रशासन हर आने जाने वाले लोगोंं पर नजर रख रही है । उसी क्रम में गुरुवार की देर रात आर पी एफ की मदद से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी अनुसार टाटानगर रेलवे स्टेशन मेंं पहुंचे एक व्यक्ति ने स्टेशन में मौजूद आर पी एफ के जवानोंं को अपने आप को कोरोना का संदिग्ध बताया, देर ना करते हुए आरपीएफ के जवानों ने युवक को स्टेशन के एक कोने में बैठाया। उसके बाद स्टेशन में मौजूद वरीय पदाधिकारीयों को इस बात की जानकारी दी। उसके बाद चिकित्सक स्पेशल कीट के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन में बने आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज को लेकर उसके शारीरिक जांच की। जांच करने के बाद उस युवक को एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है।
डाक्टरो से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का संदिग्ध युवक उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला हैं। पिछले 15 दिनों से जमशेदपुर में रह रहा है। होली के दिन से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई है। संदिग्ध मरीज के अनुसार बलिया से टाटा आने के क्रम में दुबई से आए हुए पैसेंजर के संपर्क में आया था। हालांकि उन पैसेंजर का कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल संदिग्ध मरीज को एमजीएम के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां चिकित्सक उन पर नजर बनाए हुए हैं। वहींं जिला के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि उस युवक का सेंपल भेजा गया है। शनिवार तक आने की संभावना है। उसके बाद ही कुछ ही कहा जा सकता है।
Comments are closed.