सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी गहमागहमी के बीच आपसी रंजिश में दो पक्षों की जमकर भिड़ंत हो गयी।इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी की गयी। मधुबनी जिले के कलुआही थाना अंतर्गत बेलाही गांव से ये खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल एक बच्ची के सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। उस के बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई और पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया गया ।
आज एक बार फिर से अहले सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच एक बाऱ फिर भिड़ंत हो गयी। हालांकि प्रशासन की लेट लतीफी की वजह से काफी देर तक तनाव बना रहा। आपको बताते चले कि सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी करने का सिलसिला जारी था । मगर सदर अनुमंडल प्रशासन ने आकर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत करवाया ।