City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह रेपकांड को लेकर जारी है प्रोटेस्ट, शहर में निकला लेंडल मार्च

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. रालोसपा के  की युवा संगठन युवा लोक समता और पप्पू यादव की पार्टी की महिला ईकाई की ओर से रविवार को राजधानी पटना में कैंडल मार्च निकाला गया. पार्टी ने नीतीश सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटना की पुनरावृति में बिहार में न हो. मुजफ्फरपुर की घटना से बिहार की पूरे देश में किरकिरी हो रही है. घटना के विरोध में युवा लोक समता के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से वीर चंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला. इसमें रालोसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.कैंडिल मार्च में चल रहे लोगों ने मुजफ्फरपुर मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत इसमें दोषी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि बिहार की बेटियों को यह दुर्दिन नहीं देखना पड़े.

गौरतलब है कि शनिवार को रोलासपा की बैठक हुई थी. बैठक में खुद रालोसपा के मुखिया व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे. बैठक में पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज के विकास को लेकर जिलों में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. इसी बैठक में मुजफ्फरपुर महापाप को लेकर कैंडिल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था.

जन अधिकार महिला परिषद ने भी कारगिल चौक पर कैं‍डल मार्च निकाला . मार्च का नेतृत्‍व करते हुए महिला परिषद की प्रदेश महासचिव शीतल गुप्‍ता और छात्र परिषद की उपाध्‍यक्ष प्रिया राज ने कहा कि मुजफ्फरपुर महापाप ने बिहार में बेटियों की सुरक्षा को सवालों के घेरे में खड़ा दिया है. इस मामले में मंत्री, अधिकार से लेकर कई सफेदपोश शामिल हैं. इसलिए जन अधिकार महिला परिषद मांग करती है कि राज्‍य के सभी बालिका गृह की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की निगरानी में हो और दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि  समाज कल्‍याण मंत्री मंजू वर्मा से नीतीश कुमार इस्‍तीफा लें, क्‍योंकि उनके पति की संलिप्‍तता इस मामले में सामने आई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.