नालंदा : सीएम नीतीश के गृह जिले में जमाव को लेकर बबाल, सड़क पर उतरे लोग
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत में जल-जमाव की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. जल-जमाव की समस्या से परेशान लोग आज सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी करते हुए एनएच 20 को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. जिससे इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. पुरुष से लेकर महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि जलजमाव की लगातार शिकायत के बाद भी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.
दरअसल हरनौत के शिवाजी और आदर्श नगर मोहल्ले में जलजमाव से लोग काफी परेशान हैं. पिछले तीन-चार वर्षो से गली में जल निकासी को लेकर ये लोग डीएम से लेकर संसद तक गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके कारण इस इलाके के लोगों की नारकीय स्थिति हो गई है. लोगों का कहना है कि नाले का गंदा पानी उनके शौचालय तक घुस गया है जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है.
लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पानी जमा होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा होती है, बड़े ऑफिस जाने में इसी कीचड़ से होकर गुजरते हैं. सडन की बदबू से पूरा मोहल्ला परेशान है. वही सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. और कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर लोगों ने करीब 2 घंटे बाद जाम हटाया. जाम के दौरान पटना रांची मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.