गिरिराज के बयान पर बोले बाबा रामदेव-‘राष्ट्र के नाम पर बकवास और घटिया बयान ठीक नहीं’
सिटी पोस्ट लाइव : योग गुरू बाबा रामदेव आज पटना में थे। पटना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. बाबा ने गिरिराज सिंह के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गाय, गंगा और गायत्री हमारे सांस्कृतिक मुद्दा है लेकिन इसके साथ आर्थिक न्याय और सामाजिक न्याय भी मुद्दा है. राष्ट्रीय मुद्दों पर यह कहना कि कब्र में जगह नहीं मिलेगी यह बेहद घटिया बयान है बकवास है. आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने कहा था कि जिन्हें कब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए उन्हें वंदे मातरम बोलना है. गिरिरज सिंह के इस बयान के बाद सियासत भी खूब गरमा गयी है. जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के बयान पर नाराजगी जतायी है और उन्होंने तो यहां तक कहा है कि गिरिराज सिंह की उम्मीदवारी रद्द हो जानी चाहिए.
पटना पहुंचे रामदेव ने कहा कि पीएम मोदी का कद हिमालय जैसा है. उनके सामने बाकियों का कद बेहद छोटा है. हम वैचारिक तौर पर न किसी से दूर हैं और न ही किसी के नजदीक हैं, लेकिन मौजूदा नेताओं की फेहरिस्त में मोदी का नाम सबसे ऊपर है. लोग आपसी विवाद भूलकर वोट करें और व्यक्ति नहीं बल्कि व्यक्तित्व की पूजा करें. योग गुरु ने कहा कि 2019 का चुनाव काफी मायने रखता है. ये चुनाव अगले 20-25 साल के लिए देश का भविष्य तय करेगा. कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से खिन्न हो सकते हैं, हो सकता है कि कुछ की आकांक्षाएं पूरी नही हुई हों, लेकिन ये बात सत्य है कि पीएम मोदी में भारत को मजबूत करने का पागलपन है. देश में कुछ लोग पिछड़ों की राजनीति करते हैं, लेकिन वह अति पिछड़ा हैं. मेरा मानना है कि सभी के लिए न्याय होना चाहिए.
Comments are closed.