सावधान! आज बदली हुई है पटना की ट्रैफिक व्यवस्था.
गांधी मैदान जाना है तो देख लीजिये नया ट्रैफिक प्लान, गलत रूट में घुसेगें तो दिनभर फसेगें.
सिटी पोस्ट लाइव : आज बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक विजयादशमी पर्व है.आज बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में राजधानी के गांधी मैदान में ‘‘रावणवध’’ समारोह का आयोजन होगा. गांधी मैदान के अंदर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस वजह से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने खास तौर पर रूट प्लान तैयार किया है.अगर सहारा में निकलने से पहले आपने इस नई ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान नहीं रखा तो मुश्किल में फंसेगें.
डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का रूट सिर्फ VIP लोगों के जाने और वापस लौटने के लिए रिर्जव रहेगा. डाकबंगला चौराहा से न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर गाड़ियों को जाने दिया जायेगा.भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं जाएगी.
न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में किसी प्रकार की गाड़ी नहीं जाएगी. जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता रिजर्व रहेगा. गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गोलम्बर से एएन सिन्हा इंस्टीच्युट/गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी.रामगुलाम चौक (दक्षिणी गांधी मैदान) से पश्चिम, जेपी गोलम्बर की ओर भी गाड़ियां नहीं जाएंगी.पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले सभी गाड़ियों को पटना जंक्शन से डाकबंगला। वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली होते हुए चलाया जाएगा.जेपी गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक और डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलम्बर तक के रास्ते में सड़क पर किसी भी प्रकार की गाड़ी, व ठेला की पार्किंग नहीं होगी. रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीविशन रोड में भी सड़क पर किसी भी प्रकार की गाड़ी व ठेला की पर्किंग नहीं होगी. खोमचा भी नहीं लगेगा। यही व्यवस्था DM आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा, गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ के सड़क किनारे का एरिया और गांधी मैदान के अंदर भी यह व्यवस्था होगी.
ठाकुरबाड़ी मोड़ से बाकरगंज मोड़ यानी पश्चिमी गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के गाड़ी नहीं जाएगी.होटल पनास, ट्वीन टावर और मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर से भी किसी भी प्रकार के गाड़ी के आने-जाने पर रोक रहेगी. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ भी गाड़ियां नहीं जाएंगी. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाला रिक्शा, ठेला, ऑटो और धीरे चलने वाली गाड़ियां आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ की ओर डायवर्ट कर दी जाएगी.बुद्धमार्ग में कोतवाली ‘‘टी’’ से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाला रूट बंद रहेगा। किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं चलेगी. पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान व पटना जंक्शन की ओर आने वाली गाड़ियां गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग से होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी राजापुर पुल से बांए बोरिंग रोड चौराहा की ओर डायवर्ट कर दी जाएगी.
रावण वध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजकों ने पास जारी किया है. पास धारक गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल में बने पार्किग तक जाने दिया जाएगा. लेकिन, वापसी कार्यक्रम समाप्ति के बाद और भीड़ खत्म होने के बाद होगी.इन जगहों पर पार्क होगी पासधारकों की गाड़ियां-. एएन सिन्हा इंस्टीच्युट कैम्पस, ज्ञान भवन के अंदर,
Comments are closed.