सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के सेंकेंड फेज की वोटिंग से ठीक पहले सिवान में पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरल्स पार्टी के प्रत्याशी पर हमला हुआ है। पार्टी प्रत्याशी डॉ.रामेश्वर सिंह पर सदर अस्पताल के पास किसी ने हमला कर दिया। उन पर स्याही भी फेंकी गई। एक आंख में चोट लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
अपने उम्मीदवार पर हुए हमले से नाराज पुष्पम प्रिया चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ है, जिससे उनकी आंख की कॉर्निया जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है।
सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ, उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। प्रत्याशी सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें, जीतें। pic.twitter.com/Ipd5wXZr9l
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2020
पुष्पम प्रिया चौधरी ने आगे लिखा है कि सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है कि आप सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएं नहीं, डट कर मुक़ाबला करें और जीतें। बता दें कि प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह सिवान के प्रसिद्ध डॉक्टर हैं। श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक भी हैं।
Comments are closed.