सिटी पोस्ट लाइव :RJD-JDU गठजोड़ के तहत पिछला चुनाव लड़नेवाले JDU विधायकों की मुश्किल बढ़ गई है.वो जहाँ भी जा रहे हैं RJD समर्थक उनका स्वागत लाठी-डंडे और पत्थर से कर रहे हैं. वैशाली जिले के महनार के लावापुर बघनोचा में महनार के JDU विधायक उमेश सिंह कुशवाहा पर लोगों ने हमला कर दिया.विधायक के काफिला पर RJD समर्थकों ने हमला कर दिया. विकास अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विधायक और उनके समर्थकों को खूब खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों के उग्र रूप देखकर काफिले में शामिल गाड़ियों में सवार विधायक के समर्थक भाग खड़े हुए.
विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने काफिले में शामिल गाड़ी में सवार पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को को खूब खरी-खोटी सुनाई. बाद में किसी तरह विधायक का काफिला ग्रामीणों के चंगुल से निकला और उसके बाद विधायक का काफिला तेजी से आगे बढने लगा.लोगों ने काफिले पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. उग्र ग्रामीणों ने विधायक के वाहन पर ईट और पत्थर चलाये. रोड़ेबाजी की वजह से अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने काफिले को खदेड़ दिया. विधायक का गाडी आगे निकल जाने के बाद विधायक के काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों में बैठे पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक द्वारा इलाके में विकास का काम नहीं किया गया. जिसके कारण लोगों में भारी नाराजगी है. इसी कारण चुनाव के मौके पर वोट मांगने आए विधायक और उनके समर्थकों को ग्रामीणों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा.दरअसल, JDU-RJD गठजोड़ की वजह से चुनाव जीतनेवाले JDU विधायकों से RJD समर्थक बेहद खफा हैं.उनका कहना है कि उनके वोट से चुनाव जीतकर गए और भाग गए सरकार बनाने बीजेपी के साथ.लोगों ने कहा कि उनके वोट से चुनाव जीतकर बीजेपी के साथ सरकार बनानेवाले विधायकों को वो गाँव में घुसने नहीं देगें.
Comments are closed.