City Post Live
NEWS 24x7

अश्वनी चौबे ने साधा विपक्ष पर निशाना, सीएम नीतीश को बताया अर्जुन तो पासवान को युधिष्ठिर

चुनाव को महाभारत और मोदी को श्रीकृष्ण और नीतीश को बताया अर्जुन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अश्वनी चौबे ने साधा विपक्ष पर निशाना, सीएम नीतीश को बताया अर्जुन तो पासवान को युधिष्ठिर

सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी बिगुल के साथ ही पार्टी नेताओं द्वारा कभी राहुल गांधी तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवता और दानव बनाने का खेल काफी सुर्खियों में रहा है. रामनवमी के मौके पर पूजा कार्यक्रम में सीतामढ़ी पहुंचे गृह राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आगामी लोकसभा चुनाव को महाभारत से तुलना करते हुए एनडीए गठबंधन को पांडव और विपक्षी दलों को कौरव की सेना बताया है. उन्होंने इस चुनावी महाभारत में श्रीकृष्ण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की है. तो वहीं अर्जुन के रूप में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और युधिष्ठिर के रूप में रामविलास पासवान को बताया है.

उन्होंने कहा की देश के ऐसे राजनेता और लोग मोदी के विरोध में खड़े हैं, जिनपर देश के धन को लूटने का आरोप है. उन्होंने लालू यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जो जेल में बंद हैं, सजायाफ्ता हैं वे पार्टी चला रहे हैं, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं. ऐसे लोग चोर, अपराधी को ही प्रत्याशी बनायेंगे. उन्होंने इस दौरान न सिर्फ बिहार के नेताओं पर वार किया बल्कि मायावती और ममता बनर्जी के साथ तमाम विपक्षियों पर निशाना साधा. चुनाव आयोग से मायावती, ममता बेनर्जी समेत माँ-बेटा, फुआ, भतीजा दामाद समेत सभी आरोपियों के पासपोर्ट को जब्त करने की बात कही. उन्होंने कहा की ये सभी देश छोड़ने की तैयारी में लगे है.

बीजेपी के खिलाफ शत्रुधन सिन्हा के शत्रु होने की बात पर उन्होंने कोई भी कामेंट न करने की बात करते हुए कहा कि उनकी जितनी अनुशासनहीनता पार्टी ने बर्दास्त की उतनी कोई और पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी. शत्रुधन सिन्हा का पार्टी से मोह भंग हो गया था. उन्हें पार्टी से निकला गया नहीं, बल्कि वे खुद पार्टी छोड़ दिए. वही उन्होंने कहाँ की पटना साहिब से इस बार भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री रविशंकर कम से कम 3 लाख मतों से विजयी होंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.