सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण को आज पूरी दुनिया झेल रही है. इससे खतरे को देखते हुए हर कोई इसके वैक्सीन बनने से लेकर इसकी उपलब्धता के लिए बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आमलोगों के अंदर एक उम्मीद जगाई है.
जानकारी के मुताबिक, अश्विनी चौबे ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाल में ही पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद में बन रहे कोरोना टीका केंद्रों का जायजा लिया और टीका बनने व इसकी उपलब्धता को देखा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि मार्च-अप्रैल 2021 तक कोरोना के टीके आमलोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
अश्विनी चौबे ने वैक्सीन की उपलब्धता पर का हा कि नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में टीकाकरण को लेकर योजना तैयार कर ली गई है. विधानसभा चुनाव में बने पोलिंग बूथ की तर्ज पर लोगों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे. उनका कहना था कि टीकाकरण के पहले चरण में प्राथमिकता के आधार पर कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, एमबीबीएस व पीजी छात्र, इंटर्न, पुलिसकर्मी, बीमार और 65 साल से अधिक उम्र वालों को टीके लगाये जायेंगे.
इसके साथ ही घोषणा-पत्र के अनुरूप में सूबे के सभी लोगों को नि:शुल्क टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही अश्विनी चौबे ने कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर एक जानकारी को आमलोगों के समक्ष रखा. उन्होंने कृषि बिल को लेकर भी अपने विचार दिए. इस तरह उन्होंने कोरोना वैक्सीन के 2021 तक उपलब्ध कराने की बात कही.
Comments are closed.