सिटी पोस्ट लाइव :शुक्रवार को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने आज मुंबई में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुँच कर उनका के स्वास्थ्य का जायजा लिया. लालू प्रसाद से मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में मिलने के बाद उन्होंने ट्विट कर लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गौरतलब है कि यहाँ लालू यादव का इलाज चल रहा है. इससे पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी मुंबई जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा था कि वो अपने पिता की सेहत को लेकर व्यग्र और चिंतित हैं.
गौरतलब है कि आज ही लालू प्रसाद की जमानत अवधि को बढाने से रांची हाईकोर्ट ने इंकार कर उन्हें 30 अगस्त तक सीबीआई कोर्ट रांची में सरेंडर करने का निर्देश दिया है.कोर्ट ने उनके प्रोविजनल बेल की अवधि को और बढाने से इन्कार कर दिया है. लालू प्रसाद के वकील उनके प्रोविजनल बेल की अवधि को बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे आज खारिज कर दिया गया.
आज का दिन लालू परिवार के लिए बेहद खराब साबित हुआ है. आज ही उनके जमानत अवधि के विस्तार की अपील को कोर्ट ने खारिज किया है. आज ही रेलवे होटल घोटाले के सिलसिले में ईदी ने उनके दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. रेलवे टेंडर मामले में लालू प्रसाद समेत उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं. इससे लालू फैमिली की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोग आरोपी हैं.इतना ही नहीं बल्कि आज ही बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट में मानहानी का मामला दर्ज कर दिया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर उन्होंने यह मामला दायर किया है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 को देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद थे, इस दौरान 24 जनवरी 2018 को उन्हें चाईबासा कोषागार से जुड़े मामले में भी 5 साल की सजा सुनायी गयी, जबकि 24 मार्च को दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में भी सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी.
Comments are closed.