City Post Live
NEWS 24x7

अशोक चौधरी का तेजस्वी पर हमला, कहा- गरीबों को हमेशा चरवाहा बनाकर रखनेवाले बेरोजगारी पर बांच रहे ज्ञान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अशोक चौधरी का तेजस्वी पर हमला, कहा- गरीबों को हमेशा चरवाहा बनाकर रखनेवाले बेरोजगारी पर  बांच रहे  ज्ञान.

सिटी पोस्ट लाइव :आजकल तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर खूब हमले कर रहे हैं.JDU की तरफ से कमान संभाल राखी है अशोक चौधरी ने. बिहार के भवन निर्माण मंत्री और JDU के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार निशाना साधा है. अशोक चौधरी ने ट्वीट कर कहा-“ चरवाहा विद्यालय खोल, गरीबों को युगों-युगों तक चरवाहा बनाकर रखने की सोच वाले आज बेरोजगारी पर ज्ञान बांच रहे हैं”.

अशोक चौधरी ने पूछा कि अगर चरवाहा विद्यालय बहुत अनूठा प्रयोग था, तो उसके संस्थापक ने अपने बच्चों को वहां क्यों नहीं पढ़ाया? उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय खोलने वाले गरीबों को हमेशा चरवाहा की बनाए रखना चाहते थे.उन्होंने कहा कि बिहार में चरवाहा विद्यालय खोलने के पीछे सोंच यही थी कि गरीबों को युगों-युगों तक चरवाहा की बनाकर रखा जाए. चरवाहा विद्यालय खोलने वाले लोग आज बेरोजगारी पर ज्ञान बांच रहे हैं.

गौरतलब है कि बिहार में बेरोजगारी दर को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा था.उन्होंने कहा था कि बिहार में युवाओं के लिए विस्फोटक स्थिति पैदा हो गयी है. देश में बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी तक पहुंच चुकी है. उच्च शिक्षितों  में बेरोज़गारी 60 फीसदी तक पहुँच चुकी है और नीतीश कुमार पर्यावरण का ज्ञान बाँट रहे हैं.तेजस्वी के इसी ट्विट का जबाब अशोक चौधरी ने दिया है..

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.