सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल ही पटना लौटे. वहीं, वे इन दिनों लगातार बिहार की राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं. पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त तंज कसा है. बता दें कि, फिलहाल सियासत में नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. वहीं, इस मामले में उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए उन्हें थका हुआ मुख्यमंत्री बताया है.
मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि, अब तो बीजेपी ही तय करेगी कि 40 सीट वाले को पीएम मैटेरियल योग्यता वाला मानेंगे या नहीं. वो तो थके हुए मुख्यमंत्री हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिहार की दुर्दशा कर दी उन्होंने. दूसरे और तीसरे नंबर की ही पार्टी यह डिसाइड करें. वहीं, उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि, हमने पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने सभी बातें रख दी है. जातिगत जनगणना के किस तरह के फायदे हैं, इस पर भी चर्चा हो गयी है. उन्होंने हमारी बातों को गंभीरता से भी लिया है. लेकिन, अब उन्हें ही इस मामले में फैसला करना है. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बारे में भी कहा कि, उनकी तबियत में सुधार हो रहा है. जन्माष्टमी के अवसर पर वे त्योहार में भी शामिल हुए थे. वहीं, उनके पटना आने को लेकर कहा कि, वे जल्द ही पटना आयेंगे.
Comments are closed.