सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर बिहार की राजनीति में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने की होड़ में जुट गए हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पटना पहुंच चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा कर दिया है. चिराग पासवान ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है.
बता दें कि, उपचुनाव के लिए चिराग पासवान ने पार्टी के तमाम नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पार्टी के सभी नेता अपने-अपने पंचायतों की जिम्मेदारी अच्छे से निभायें और मुझे खुशी है कि लोजपा नेता ये कर रहे हैं. कई नेता बूथ स्तर की जिम्मेदारी भी निभा रहे है. चिराग पासवान की पार्टी कुशेश्वरस्थान में भी लगातार कैंप कर रही है और अब चिराग पासवान भी दोनों सीटों पर प्रचार-प्रसार करेंगे. वहीं, चिराग पासवान का कार्यक्रम अगले 10 दिन तक है.
इस दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया है. चिराग पासवान कहना है कि, पिछला चुनाव जेडीयू को हारने के लिए लड़ा था लेकिन, इस बार लोजपा यह चुनाव खुद जीतने के लिए लड़ने वाली है. जेडीयू अगर अपनी जमानत बचा पाए तो बड़ी उपलब्धि होगी. चिराग पासवान इतना पर ही नहीं रुके. बता दें कि, कश्मीर मीम आतंकी हमले में अब तक कई बिहारियों की हत्या की जा चुकी है. जिसे लेकर भी चिराग पासवान ने सीएम पर निशाना साधा. साथ ही बिहार सरकार से जितने भी बिहारियों की हत्या हुई है उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग भी की.
Comments are closed.