सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में उनके मुताबिक कोरोना का पीक अभी पार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में कोरोना से एक भी झारखंडी की मौत हो रही है तब तक पीक है, ख़तरा है । ऐसे में ना ख़ुश हो सकती है और ना ही चैन से बैठा जा सकता हैं। हेमंत सोरेन ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि राज्य में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज़्यादा हो गयी है। जबकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर भी 4 प्रतिशत के आस पास बनी हुई है। ये आकड़ें कोरोना से संघर्ष में उत्साहवर्धक हैं । इसके लिए लिए उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ़ मुहिम में लगे हर एक कर्मी और राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब राज्य सरकार और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रही हैं। तीसरे वेब से बचाव की तैयारी के लिए सरकार एसओपी बनाने समेत अन्य ज़रूरी कदम उठा रही हैं। हेमंत सोरेन कहा कि उन्हें मालूम है कि वैक्सीन निबंधन में लोगों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए हर ज़रूरी कदम उठाये जा रहे हैं और जल्द ही इससे निजात मिलेगी। उन्होंने एक बार सभी से आग्रह किया कि बिना मास्क घरों से ना निकलें। वैक्सीन आम जनता के टैक्स के पैसों द्वारा ही राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क दिया जा रहा है और यह पूरी तरह सुरक्षित है । इसलिए खुद भी लें और अपने आस पड़ोस में भी लोगों को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
इधर, राज्य में पिछले 24 घंटे में 2151 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 4117 लोग स्वास्थ्य हुए। इस दौरान 46 संक्रमितों की मौत भी हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 4760 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी 24499 एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। सूबे में अभी तक करीब 80 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिसमें 327035 पॉजिटिव पाये गये, इनमें से 297776 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा 91.05प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 87.20प्रतिशत है। वहीं राज्य में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है, राष्ट्रीय औसत 1.10 प्रतिशत है।
Comments are closed.