City Post Live
NEWS 24x7

‘नीच’ शब्द पर उपेंद्र कुशवाहा का पक्ष लेने वाले अरुण कुमार ने कभी खुद कही थी नीतीश कुमार की छाती तोड़ने की बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘नीच’ शब्द पर उपेंद्र कुशवाहा का पक्ष लेने वाले अरुण कुमार ने कभी खुद कही थी नीतीश कुमार की छाती तोड़ने की बात

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  2019 चुनाव शुरू होने से पहले राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है. वहीँ उपेन्द्र कुशवाहा के “नीच”वाले बयान के बाद दोनों पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीँ इस शब्द को लेकर बिहार के जहानाबाद से सांसद अरूण कुमार भी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपने पुराने साथी और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का साथ दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की है. उन्होंने नीतीश को अहंकारी कहा है.

 

 

उपेंद्र कुशवाहा का पक्ष लेते हुए सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि – “नीतीश कुमार ने अपनी गलत मानसिकता का परिचय दिया है और किसी को ‘नीच’ कहना बिहारी अस्मिता को ठेस पहुंचाना है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और अरुण कुमार के बीच बहुत पहले से ही छत्तीस का आंकड़ा है और अरुण कुमार ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का सीना तोड़ देने तक की बात कही थी. तीन साल पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जहानाबाद सांसद अरुण कुमार ने सीएम को लेकर यह बात कही थी.  उस समय अरुण कुमार के छाती तोड़ने वाले बयान पर सीएम नीतीश ने कहा था कि -“मैं तो उपलब्ध हूं, उन्हें जो करना है, कर लें. नीतीश ने कहा था कि उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया, वह उनको मुबारक हो.”

 

जहानाबाद सांसद अरुण कुमार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छाती तोड़ने संबंधी बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए के नेताओं को होश में रहकर बयान देने की सलाह दी थी, क्योंकि उस वक्त नीतीश महागठबंधन में शामिल थे. लालू प्रसाद ने कहा था कि -“कोई नेता मुख्यमंत्री को छाती तोड़ने की धमकी दे रहा है. हम 1990 जैसे हालात नहीं होने देंगे.” बता दें कि अरुण कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा से अलग होकर अलग पार्टी बना ली थी. माना जा रहा है कि अरुण कुमार का ताजा बयान उपेन्द्र कुशवाहा के सियासी ‘खीर’ बनने की प्रक्रिया का हिस्सा है. महागठबंधन में अगर कुशवाहा शामिल होंगे तो अरुण कुमार का चेहरा सवर्णों का होगा और कुशवाहा खुद को पिछड़ों का नेता बताएंगे.

यह भी पढ़ें – बिहार में नीच’ पॉलिटिक्स पर सियासत हुई तेज,उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में उतरे सांसद अरुण कुमार

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.