City Post Live
NEWS 24x7

अरुण कुमार ने गांधी मैदान में ‘गांव बचाओ, किसान बचाओ रैली के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अरुण कुमार ने गाँधी मैदान में  ‘गांव बचाओ, किसान बचाओं रैली के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा से अलग होकर अपनी अलग पार्टी का गठन करनेवाले जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में महारैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया. रालोसपा से अलग होने के बाद अरुण कुमार ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय समता पार्टी (सेकुलर) बनाई है. पटना के गांधी मैदान में इस पार्टी की यह पहली बड़ी रैली हुई है. इस रैली का नाम  ‘गांव बचाओ, किसान बचाओं महारैली रखा गया था.

आज इस रैली में अरुण कुमार ने केन्द्र और राज्य सरकारों पर किसानों को छलने का आरोप लगाया .उन्होंने बिहार में किसानों की खराब हालत को लेकर नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कोई सरकार नहीं सेचती है.उन्होंने कहा कि सरकारे केवल कॉपरेट के लिए काम करती है.उन्होंने कहा कि  किसानों के लिए सरकारें अनुदानों का ऐलान तो कर देती हैं लेकिन उस अनुदान का किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है.सारा अनुदान अधिकारी और दलाल मिलकर खा जाते हैं.

अरुण कुमार ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है .यहाँ के 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. अपने देश में 70 फीसदी लोग भूमिहीन हैं . जिन 30 फीसदी लोगों के पास खेती लायक जमीन है ,उन्हें सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा .उन्होंने कहा कि जबतक कृषि को एक एंटरप्राइज की तरह आगे बढाने के लिए सरकार काम नहीं करेगी, खेती घाटे का कारोबार बनी रहेगी. उन्होंने सरकारों को साजिश के तहत कृषि को एक कारोबार की तरह आगे नहीं  बढ़ने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार चाहती है कि घाटे से परेशान किसान अपनी खेती भी कॉर्पोरेट के हवाले कर दे.

गौरतलब है कि रालोसपा के टिकट से ही अरुण कुमार जहानाबाद से सांसद बने थे. लेकिन बीच में उनके और कुशवाहा के बीच मनमुटाव बढ़ गया जिसके बाद अरुण कुमार ने उनसे अलग होकर अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय समता पार्टी (सेकुलर) का गठक किया है. ऐसे में आज की उनकी रैली का एक बड़ा मकसद उनकी शक्ति प्रदर्शन से भी समझा जा रहा है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी से लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले अरुण कुमार इसबार किस पार्टी के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.